उज्जैन।समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कार्ड धारकों और जिनके पास कार्ड नहीं हैं उनको भी राशन उपलब्ध कराने के संबंध में खेड़ाखजूरिया, जगोटी, घोंसला, खेड़ाकासोन आदि स्थानों पर अनाज का वितरण किया गया.
शासकीय उचित मूल्य की दुकान में फ्री राशन बंटना हुआ शुरू, विधायक रहे मौजूद - सोशल डिस्टेंस
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देश पर क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर नि:शुल्क राशन बंटवाना शुरू किया.
नि:शुल्क राशन बंटवाना शुरू किया.
कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान मौजूद रहे, जिन्होंने इस संकट के दौर में प्रशासन, सफाईकर्मी, आशा कार्यकर्ता और सेवा भारती से भोजन वितरण पर खुशी जाहिर की और सहयोग का आश्वासन दिया. उन सभी संस्थाओं को प्रशंसा पत्र देकर स्वागत किया. विधायक ने अपील भी की सभी लॉकडाउन का पालन करें, उचित मूल्य की दुकान में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करें.