मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विक्रम यूनिवर्सिटी में छात्रा से नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी, आरोपी फरार

उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी में बीकॉम की छात्रा से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है.छात्रा से एक अनजान शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर पांच हजार रूपए की ठगी कर ली.

छात्रा से नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी

By

Published : Aug 21, 2019, 11:40 PM IST

उज्जैन। विक्रम यूनिवर्सिटी में बीकॉम की छात्रा से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. विवेकानंद में रहने वाली छात्रा वसुधा तिवारी से एक अनजान शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर पांच हजार रूपए की ठगी कर ली. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

छात्रा से नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी

विक्रम यूनिवर्सिटी में बीकॉम की एक छात्रा अपने किसी काम से यूनिवर्सिटी में पहुंची थी. इसी दौरान अनजान शख्स ने वसुधा को कुलसचिव का ड्राइवर बता कर बातों में उलझा लिया और यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने का झांसा देने लगा. वसुधा अनजान की बातों में आ गई और नौकरी के फॉर्म के लिए पांच हजार रूपए भी दे दिए. कुछ देर तक जब अज्ञात नहीं आया तो छात्रा को ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद उसने थाना माधवनगर में शिकायत दर्ज कराई.
एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि विक्रम यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. उन्होंने बताया कि उसके साथ दो बार में पांच हजार रूपए लिए गए हैं. सीसीटीवी के साथ-साथ लड़की के बयान और तथ्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details