उज्जैन। शहर में शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक टीचर के साथ 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. हद तो तब हो गई, जब ठगी का अहसास होने पर टीचर द्वारा आरोपी से रुपये मांगे गए तो, उसने बेटी को अगवा कर लेने की धमकी दे दी.नानाखेड़ा पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फरियादी के मुताबिक आरोपी इंदौर और खरगोन के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला ?
एमपी के देवास रोड स्थित आरके होम्स में रहने वाली विनीता चौहान गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं.उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके परिचित महेंद्र गिरि गोस्वामी ने इंदौर के लवकुश आवास विहार सुखलिया में रहने वाले पंकज खानचंदानी से उनकी मुलाकात कराई थी. महेंद्र ने उन्हें बताया था कि, पंकज की इंदौर में कैपिटल शेयर रिसर्च एडवाइजरी नाम की एक कंपनी है, जो न सिर्फ लोगों से शेयर में इन्वेस्टमेंट कराती है, बल्कि उन्हें मोटा मुनाफा भी दिलवाती है. कंपनी सेबी से रजिस्टर्ड है.