उज्जैन।फ्रीगंज शिव मंदिर के पास स्थित होटल के संचालक से बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने सीबीआई अधिकारी बनकर सोने के आभूषण उड़ा लिए. होटल संचालक ने बताया कि बदमाशों ने उनका तीन बत्ती चौराहे से पीछा किया था. नीलगंगा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की है.
पीड़ित के घर के पास हुई लूट
संतोष सुखवानी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वो बाइक से घर के लिये रवाना हुए. तभी दो युवकों ने उन्हें रोका. दो युवकों ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर कहा कि यहां क्यों घूम रहे हो. तुम्हें पता नहीं फ्रीगंज में मर्डर हो गया है.