उज्जैन। शहर के शिवधाम कॉलोनी देवास रोड पर रहने वाला युवक नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले दोस्त के साथ लौट रहा था. इसी दौरान चार युवकों ने उसका रास्ता रोका और जबरन कार में बैठा लिया. इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी पिटाई की और फिर हरिफाटक ब्रिज के पास ले जाकर धमकाया. नीलगंगा पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर कार जब्त की है.
कार से उठाया और पिटाई की :उज्जैन पुलिस ने बताया कि उज्जैन निवासी रोहित पंवार पिता उदयसिंह पंवार निवासी शिवधाम कॉलोनी देवास रोड रात में अपने दोस्त विपुल तिवारी के साथ मामा से मिलकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान शुक्रवार रात 10 बजे रोहित को पंकज गुप्ता पिता सिद्धूलाल निवासी नानाखेड़ा, उसके भाई शानू व दो अन्य ने रास्ते में रोका और जबरन कार में बैठाकर इंदौर रोड ले गए. वहां सुनसान इलाके में रोहित को पीटा और फिर कार में बैठाकर हरिफाटक ब्रिज के नीचे ले आए. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर कर कार भी जब्त कर ली. आखिर क्यों पुलिस SP खुद चलकर आए फरियादी पति-पत्नी की मदद को- जानें वजह