उज्जैन। एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नागझिरी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी विहार कॉलोनी का बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.
संदिग्ध परिस्थति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Youth's Death
उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी विहार कॉलोनी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.
एडिशनल एसपी नीरज पांडे ने बताया कि नागिरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिवेणी विहार के खाली प्लाट में एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे वहीं शव से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल और खाली डिस्पोजल पड़े थे. जब पुलिस ने शव की शिनाख्त करना शुरु की. मृतक का नाम विकास पाटीदार निवासी प्रेमनगर छोटी मायापुरी के रूप में हुई.
एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक विकास कल शाम को करीब 6 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ कूलर ठीक कराने के बाद घूमने की कहकर निकला गया था. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने कॉल किया लेकिन फोन स्विच ऑफ था.मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं जो हत्या की ओर इशारा करते हैं. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाद पुलिस मामले में आगे कार्रवाई करेंगी.