उज्जैन। कोरोना संक्रमण के कारण श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिसके बाद नागदा के पूर्व नपाध्यक्ष अशोक मालवीय ने ठेका श्रमिकों समस्याओं को समझते हुए और आर्थिक संकट झेल रहे सभी ठेका श्रमिकों में से 500 श्रमिकों को राशन किट वितरित किया. वहीं आने वाले दिनों में शेष बचे हुए ठेका श्रमिकों को राशन किट बांटी जाएगी.
ठेका श्रमिकों की मदद के लिए आगे आए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, बांटा राशन - ठेका श्रमिकों की मदद
नागदा में मौजूद उद्योगों में कार्यरत करीब 3000 ठेका श्रमिकों को काम नहीं मिला रहा है जिसके कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने 500 श्रमिकों को राशन किट वितरित किया.
नागदा में मौजूद उद्योगों में कार्यरत करीब 3000 के लगभग ठेका श्रमिक पिछले माह से बेरोजगारी झेल रहे हैं. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते उद्योगों में अभी तक इन श्रमिकों को काम पर नहीं बुलाया गया है, ऐसे में इनके सामने आर्थिक संकट, बेरोजगारी झेलना पड़ रहा है. इन श्रमिकों की मदद के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय आगे आए और उन्होंने सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 500 के करीब श्रमिकों को राशन किट वितरित की.
नागदा में स्थानीय कम्युनिटी हॉल में राशन किट वितरण समारोह आयोजित किया गया, इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, महेश व्यास नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सज्जन शेखावत, भाजपा मंडल महामंत्री ओ पी गहलोत, पूर्व पार्षद हरीश अग्रवाल, दीनदयाल चुकरी, कमल शर्मा, रामनिवास स्वामी, राजू चौधरी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल हुए.