उज्जैन। पूर्व पार्षद फिरोज आजम के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. फिरोज आजम पर अभी कुछ दिनों पहले लॉकडाउन में प्रतिबंधित एरिया में जाने पर भी प्रकरण दर्ज किया गया था, ये कार्रवाई प्रतिबंधित एरिया घोषित किये जाने के बाद बिना अनुमति के जाने पर की गई है.
पूर्व पार्षद पर की गई रासुका के तहत कार्रवाई, प्रतिबंधित एरिया में जाने का था मामला - उज्जैन न्यूज
उज्जैन में पूर्व पार्षद फिरोज आजम के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई प्रतिबंधित एरिया घोषित किये जाने के बाद बिना अनुमति के जाने पर की गई है.
![पूर्व पार्षद पर की गई रासुका के तहत कार्रवाई, प्रतिबंधित एरिया में जाने का था मामला Former councilor Feroz Azam was taken action under Rasuka in ujjian](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6764510-937-6764510-1586695341542.jpg)
पूर्व पार्षद फिरोज आजम पर की गई रासुका के तहत कार्रवाई
नागदा थाना मंडी ने वाहन जब्त कर मामला दर्ज किया और फिर गिरफ्तार कर आजम को न्यायालय भेज दिया, उसके बाद जेल भेज दिया गया. मंडी थाना इंचार्ज श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि कार्रवाई पटवारी अनिल शर्मा की शिकायत पर की गई हैं.