मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, जलाभिषेक कर किया पूजन - Baba Mahakal

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने परिवार के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. रमन सिंह और उनके परिवार ने गर्भ गृह में पहुंचकर करीब 10 मिनट तक भगवान महाकाल का पूजन किया और उसके बाद मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन भी किए.

Raman Singh took blessings of Baba Mahakal
रमन सिंह ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

By

Published : Jan 8, 2020, 12:26 PM IST

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में करीब 1 घंटे तक रुकने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज प्रदोष का शुभ दिन है इसलिए महाकाल मंदिर के दर्शन परिवार सहित करने आया हूं.

रमन सिंह ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद


देश की प्रगति और सुख के लिए महाकाल से की प्रार्थना
छत्तीसगढ़ और देश की प्रगति के लिए सुख शांति और समृद्धि के लिए सरकार दिल्ली में काम कर रही है और बड़े-बड़े निर्णय ले रही है, उसका क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हो इसी को लेकर महाकाल से प्रार्थना की है.


कांग्रेस सिर्फ वादा करने वाली सरकार है
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बघेल ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की 1 साल में यह हालत हो गई है कि किसान हाहाकार कर रहा है. समाज के सभी वर्गों को इस 12 महीने के अंदर ही समझ में आ गया है कि यह सरकार सिर्फ वादा करने वाली है.


CAA नागरिकता देने का कानून है
वहीं CAA को लेकर रमन सिंह ने कहा कि इस एक्ट को लेकर जिस तरह से हंगामा हो रहा है, वो पूरी तरह से राजनिती प्रेरित है और ये विपक्ष का षड्यंत्र है.CAA नागरिकता देने का कानून है ना कि लेना का. किसी को भी देश से बाहर नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details