मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग - भाटपचलाना न्यूज

उज्जैन के भाटपचलाना में बीएसपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में अहम सुराग मिलने और जल्द खुलासा करने का दावा किया है.

Former BSP district president murdered
बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या

By

Published : Jun 10, 2021, 8:57 PM IST

उज्जैन। जिले के बड़नगर तहसील के भाटपचलाना गांव में बीएसपी नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक समरथ सिंह चौहान बीएसपी का रतलाम से जिलाध्यक्ष भी रह चुका है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.

बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या,

पुलिस को मिले अहम सुराग

गांव में हत्या की जानकारी लगते ही उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, ग्रामीण एएसपी आकाश भूरिया, थाना प्रभारी संजय वर्मा और एफएसएल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

राजधानी में नाबालिग लड़की से रेप, नशीला पदार्थ खिलाकर की वारदात, प्रेगनेंट होने पर मामले का हुआ खुलासा

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण करने पर हत्या के सुराग मिले हैं. मृतक के शरीर पर चोट के निशान है, जिससे साफ होता है कि उसके साथ मारपीट की गई है. एसपी ने बताया कि जांच टीम को मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details