उज्जैन। विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार सुबह उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. विदेश मंत्री इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मलेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. (Minister S Jaishankar visit Ujjain) सुबह भस्म आरती के बाद उन्होंने धोती सोला पहनकर भगवान महाकाल को जल अर्पण कर देश की प्रगति और विश्व के कल्याण की कामना की. वही महाकाल लोक का दौरा भी किया और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर जानकारी साझा की.
महाकाल लोक का भी दीदार कर रहे प्रवासी भारतीय: इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शामिल होने आए कई वीआईपियों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ लिया है और महाकाल लोक का भ्रमण किया है. मंगलवार सुबह हुई भस्मारती में देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी आरती में पहुंचे. यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होने के बाद बाबा महाकाल के गर्भगृह में पहुंचकर महाकाल का आशीर्वाद लिया. विदेश मंत्री ने महाकाल लोक में हुए कार्य को सराहा और साथ में फोटो सेशन भी करवाकर अपने टिवटर हैंडल पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला, राष्ट्र की प्रगति और विश्व के कल्याण की कामना की.