उज्जैन। पूरे भारत में कोरोना फैल चुका है, सरकार ने बहुत पहले ही कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन लगा दिया था. पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, लोग हर तरह की सेवा में लगे हुए हैं, जो जिससे बन पा रहा है वो अपने हिसाब से देश में इस आपातकाल की घड़ी में सेवा दे रहा है. इसी तरह घट्टिया थाने की पुलिस चौकी टप्पा पान बिहार में पुलिस अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
पुलिस खिला रही मजदूरों को खाना, मजदूरों ने दिल से कहा धन्यवाद - उज्जैन न्यूज
पूरे भारत में कोरोना फैल चुका है, सरकार ने बहुत पहले ही कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन लगा दिया था. पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, लोग हर तरह की सेवा में लगे हुए हैं.
कोरोना महामारी के इस दौर में लॉकडाउन के चलते हर कोई मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है, इसी के तहत पान बिहार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बीएस मण्डलोई भी अपने क्षेत्र के मेहनत मजदूरी करने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. यह अपने निजी खर्चे से रोज लोगों को हर प्रकार की जरूरतमंद चीजें उपलब्ध करा रहे हैं.
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बी एस मण्डलोई की इस पहल और मदद की लोग बहुत सराहना कर रहे हैं, मजदूरों का कहना है कि ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं जो दूसरों की मदद करते हैं. हमारी कोई सुनने वाला नहीं है हम लोगों की रोज मदद करने के लिए इनका दिल से धन्यवाद करते है.