मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेजुबान जानवरों की सुध ले रहा निगम प्रशासन, मुहैया कराया जा रहा आहार - गोवंश और जानवरों को मुहैया कराया जा रहा आहार

उज्जैन में संभागायुक्त ने संभाग के सभी नगरीय निकायों को निराश्रित गोवंश और पशुओं के लिए आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे, जिसके आधार पर अब इन सभी जानवरों का आहार मुहैया कराया जा रहा है.

food provided to animals in ujjain
गोवंश और जानवरों को मुहैया कराया जा रहा आहार

By

Published : Apr 8, 2020, 12:45 PM IST

उज्जैन।कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में इंसान तो अपने भोजन की व्यवस्था कर रहा है लेकिन निराश्रित गोवंशों के हाल बुरे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने चारा उपलब्ध करान के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते उज्जैन और उज्जैन संभाग के कई जिलों में निराश्रित गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है.

गोवंशों का रखा जा रहा पूरा ख्याल

संभागायुक्त ने सभी नगरीय निकायों और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि निराश्रित गोवंश और पशुओं के लिए आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिए आसपास के किसानों से भूसा दान में प्राप्त करें पशुओं को उपलब्ध करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details