उज्जैन।उज्जैन में राजगिरे के आटे की पूरियां खाकर एक ही परिवार के 10 सदस्यों ने बीमार पड़ गए. घटना शुक्रवार रात की है, जब सभी परिजनों ने उपवास खोला इसके कुछ देर बाद ही सभी की तबियत अचानक खराब होने लगी. किसी को उल्टियां हुई तो किसी को चक्कर आने लगे, इसके बाद परिवार के लोग अन्य लोगों की सहायता से सभी बीमारों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, फिलहाल सभी बीमार अभी स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है.
फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के 10 लोग:शहर में एक ही परिवार के 10 सदस्यों के एक साथ बीमार हो जाने से हड़कम्प मच गया. सभी बीमार लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने इसे फूड पॉइजनिंग बताया. मौके पर फूड विभाग पहुंचा तो पता चला कि परिवार के लोगों ने राजगिरा आटे से बना फलहार खाया था, जिसके 8 पैकेट लोकल दुकान से लिए गए थे. इसके बाद वहीं फूड विभाग ने आटा बनाने वाली लोकल फैक्ट्री पर कार्रवाई की. फिलहाल परिवार के सदस्यों को सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया, अभी सब स्वस्थ है.