मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई, दो मावा व्यापारियों पर लगाई रासुका - Food department taking big action

उज्जैन के उन्हेल में मिलावट खोरी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मावे में मिलावट करने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.

दो व्यापारियों पर लगी रासुका

By

Published : Oct 2, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:29 PM IST

उज्जैन। त्योहारों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. इस दौरान प्रशासन ने दो और मिलावट खोर पर रासुका के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया. उज्जैन के उन्हेल में मिलावट खोरी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मावे में मिलावट करने वाले उन्हेल के दो व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यपारियों पर कसा शिंकजा

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उन्हेल के व्यापारी सूरज जैन और अविनाश जैन की दुकान से मावे के नमूने लिए थे. सैंपल की रिपोर्ट में खाद्य सामग्री में मिलावट की पुष्टी हुई. जिसके बाद उज्जैन जिला ने मंगलवार को दोनों व्यापारियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की. इस मामले में पहले ही दोनों व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

जिला प्रशासन ने इससे पहले भी खेल परिसर के श्री कृष्णा गृह उद्योग के नाम से संचालित घी बनाने के कारखाने में कार्रवाई करते हुए 7 नमूने लिए थे जो जांच में पॉजीटिव पाए गए थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details