मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई - खाद्य विभाग

खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए मसाला उद्योग पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान हल्दी, मिर्च, धनिया पॉउडर सहित 7 सैम्पल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित लेब भेजा गया.

Food department raid on spice factory
मसाला उद्योग पर छापामार कार्रवाई

By

Published : Feb 16, 2021, 10:22 AM IST

उज्जैन। खाद्य विभाग की लगातार कार्रवाई शहर में देखने को मिल रही है. आज एक बार फिर खाद्य विभाग की टीम ने मक्सी रोड इंड्रस्ट्रीज एरिया में संचालित होने वाली मसाला उद्योग पर छापामार कार्रवाई की. हल्दी, मिर्च, मसाले, धनिया पॉउडर सहित 7 सैम्पल लिए गए, जिनको भोपाल स्थित लेब भेजा गया. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने मसाला उद्योग पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल भी सीज कर दिया है, जिसमें 2000 किलो लाल मिर्च, 390 किलो लाल मिर्च पॉउडर, 8 क्वींटल धनिया पॉउडर, 400 किलो हल्दी पॉउडर शामिल है.

अन हाइजेनिक तरीके से पेकिंग
जब मक्सी रोड स्थित मसाले की फैक्ट्री पर टीम पंहुची, तो वहां अन हाइजेनिक तरीके से पेकिंग की जा रही थी. गंदगी देख अधिकारी नाराज हुए.

भोपाल भेजे गए सैम्पल
कार्रवाई के दौरान 3 लाल मिर्च, 1 खड़ी मिर्च, 1 धनिया पॉउडर और 1 हल्दी पॉउडर के सैम्पल लिए गए, जिनको भोपाल स्थित लेब भेजा गया है. जहां इस बात की टेस्टिंग की जायेगी कि मसालों में किसी प्रकार का हानिकारक कलर या केमिकल तो नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details