मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की नगरी में छाया रंगपंचमी का उल्लास, झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध - कलाकार

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में रंग पंचमी पर वीरभद्र ध्वज चल समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. झांकियों में भगवान महाकाल के मुकुट दर्शन के साथ वीरभद्र रथ भी शामिल जिसके दर्शन पाने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी. इसके अलावा कई राज्यों की धर्म संस्कृति एवं बांध यंत्रों की झांकियां भी देखने को मिली.

बाबा महाकाल की नगरी में छाया रंगपंचमी का उल्लास, झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

By

Published : Mar 26, 2019, 7:35 AM IST

उज्जैन में रंगपंचमी पर किये जाने वाले झांकी आयोजन में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी. आयोजन में 40-40 फीट लंबी ट्रालियों पर श्रीजी का फूल बंगला, वीरभद्र की उत्पत्ति, महालक्ष्मी द्वारा शिव सागर में विष्णु की सेवा, सिंहस्थ पर्व की झांकी सर्पों द्वारा महाकाल की आरती, राधा कृष्ण की रासलीला से लेकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत देश के अमर शहीद पर बनाई गई रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियां निकली. इन झांकियों को शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर महाकाल मंदिर पर समाप्त किया गया.

बाबा महाकाल की नगरी में छाया रंगपंचमी का उल्लास, झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

वहीं इस कार्यक्रम में केरल के दक्षिण भारतीय कलाकारों की झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसे देखने के लिए उज्जैन की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस आयोजन में किन्नर अखाड़ा के प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details