मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, फिर लिफ्ट बंद होने से अटकी सांस - लिफ्ट बंद होने से अटकी सांसें

इंदौर-उज्जैन रोड़ पर तेज रफ़्तार बस, खड़े ट्रक से टकराई गई. जिसमें करीब 5 यात्री गंभीर घायल. तो वहीं जिला अस्पताल में जब घायलों को लिफ्ट से वार्ड में ले जाया रहा था उस समय अचानक लिफ्ट बंद हो गई जिससे मरीज कुछ समय के लिए लिफ्ट में फंस गए. लेकिन थोड़ी देर बाद ही पावर आ जाने के बाद घायलों को वार्ड में लाया गया.

सड़क हादसे में घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

By

Published : Sep 14, 2019, 6:10 PM IST

उज्जैन। इंदौर रोड पर टोल प्लाजा के पास एक बस-ट्रक की भिंडत हो गई. इस हादसे में चार से पांच लोग चोटिल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हद तो तब हो गई, जब घायल मरीजों को लिफ्ट से वार्ड में ले जाया जा रहा था, ठीक उसी वक्त लिफ्ट बीच में ही बंद हो गई, जिससे घायलों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सड़क हादसे में पांच घायल

डॉक्टर जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को तुंरत इलाज मुहैया कराना शुरु कर दिया गया है. लिफ्ट बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थोड़ी देर के लिए पॉवर कट हो गया था, लेकिन जल्द ही लिफ्ट ने काम करना शुरु कर दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details