मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लाखों रुपये के नकली नोट के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने 13 लाख 35 हजार रुपये के नकली नोट के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

five accused arrested with fake notes
नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 6:02 PM IST

उज्जैन। एसटीएफ की टीम ने नकली नोट दिखाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पांच आरोपियों से 13 लाख 35 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए.

दरअसल, एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई थी कि हरिओम वेयरहाउस आगर रोड के पास कार में चार व्यक्ति नकली नोट बेचने के उद्देश्य से घूम रहे थे. उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 2000 और 500 के 13 लाख 35 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह असली नोट की फोटो कॉपी कर उस पर कलर लगाकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. नोट की फोटो कॉपी अपने साथ ही सुसनेर निवासी के यहां करवाया करते थे, जिसे भी एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

अंजना तिवारी, एसटीएफ एसपी

दो हजार के 175 नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार

किस तरह देते थे वारदात को अंजाम ?
दरअसल, आरोपियों द्वारा असली नोट लेकर नकली नोट देने की बात कह कर ठगी की जाती थी. आरोपी असली नोट की फोटो कॉपी कर उस पर कलर लगा कर बेचते थे. आरोपियों का ये भी कहना है कि पुलिस पकड़ न ले. इसलिए इस नोट पर एक विशेष प्रकार का केमिकल लगाया जाता था.

बता दें कि, आरोपी 30 हजार रुपये असली नोट के बदले 10 हजार रुपये के नकली नोट देते थे. फिलहाल इन आरोपियों के पास से नकली नोट सहित कार जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपी राजस्थान के निवासी हैं. इनका राजस्थान में अपराधिक रिकॉर्ड भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details