उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल समय-समय पर अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते हैं. इसी कड़ी में सावन, भादौं और दशहरा के बाद अब दिवाली के दूसरे दिन सोमवार को बाबा महाकाल ठीक शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से शाही ठाठ-बाट के साथ भक्तों का हाल जानने एक बार फिर निकले. इस दौरान मुख्य गेट पर बाबा को पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल समय-समय पर भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं. बाबा महाकाल सोमवार को कार्तिक के महीने में नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान हर बार की तरह सबसे पहले मंदिर प्रांगण में बाबा महाकाल का अभिषेक और पूजन किया गया. फिर आरती के बाद 4 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया.
फूल बरसाकर लोगों ने किया स्वागत
बाबा महाकाल की यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर बाबा का स्वागत किया. नियमों के मुताबिक जब बाबा की पालकी मंदिर से शिप्रा नदी तक पहुंची तो वहां बाबा का पूजन-अभिषेक किया गया. इसके बाद दोबारा बाबा की पालकी को मंदिर में लाया गया.