उज्जैन। प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को उज्जैन के नागदा के रहने वाले एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद परिवार के 9 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. बताया जा रहा है युवक मोहसिन इंदौर के चंदन नगर इलाके से 2 तारीख को उज्जैन आया था.
उज्जैन के नागदा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संख्या बढ़कर हुई नौ - Number of corona patients in Ujjain
उज्जैन के नागदा इलाके में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद परिवार के 9 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है.
उज्जैन के नागदा में मिला पहला कोरना पॉजिटिव
बता दें 4 तारीख की शाम को नागदा के एप्रोच रोड़ के पीछे नई दिल्ली क्षेत्र निवासी मोहसिन को सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया, जिसकी कोरोना रिपोर्ट बीती रात करीब 12:30 बजे नागदा प्रशासन को प्राप्त हुई. फिलहाल प्रशासन ने रिपोर्ट आने के तत्काल बाद ही परिवार के 9 लोगों को उज्जैन रेफर कर आइसोलेट कर दिया है.