उज्जैन। देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. उज्जैन में भी 22 मार्च से अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय वृद्ध महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि महिला इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है. इधर महिला की पॉजिटिव की खबर पता लगते ही स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया और महिला की हिस्ट्री देखी गयी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, पुलिस सहित अन्य विभागों का अमला पहुंचा.
कोरोना वायरस ने उज्जैन शहर में दस्तक दे दी है, यह पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. उज्जैन के जानसापूरा में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला को विगत 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उन्हें केवल 1 दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया.