मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान से खिलवाड़! घर से हो रही थी अवैध पटाखे की बिक्री, उज्जैन पुलिस ने किया जब्त - उज्जैन पुलिस ने किया जब्त

दिवाली पर बिकने वाले पटाखों के लिए गाइडलाइन है. वहीं प्रशासन के सतर्कता के बावजूद अवैध पटाखों का धंधा हो रहा है. उज्जैन पुलिस ने ऐसे ही अवैध आतिशबाजी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने एक लाख से अधिक के पटाखे जब्त किये हैं. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Ujjain police seized illegal firecrackers
उज्जैन पुलिस ने जब्त किये अवैध पटाखे

By

Published : Nov 4, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 10:53 AM IST

उज्जैन। दिवाली पर बिकने वाले पटाखों के लिए गाइडलाइन है. वहीं प्रशासन के सतर्कता के बावजूद अवैध पटाखों का धंधा हो रहा है. उज्जैन पुलिस ने ऐसे ही अवैध आतिशबाजी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने एक लाख से अधिक के पटाखे जब्त किये हैं. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाबा महाकाल के साथ पुजारियों ने मनाई दिवाली, देश में सबसे पहले दीपावली मनाने की परंपरा

एक लाख के अवैध पटाखे जब्त

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में मकोडियाआम चोराहा के पास अनिल फायर शॉप के नाम से दुकान में पटाखों के अवैध व्यापार की जानकारी मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुुए पुलिस रेड की. इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे घर से जब्त किये. पूछने पर दुकान के मलिक अनिल टेमनिया के पास लाइसेंस भी नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घर से मिले पटाखे

दरअसल थाना चिमनगंज क्षेत्र स्त्तिथ मंगल कॉलोनी में अनिल के पिता राजेश टेमनिया का घर है और वहीं अनिल फायर शॉप के नाम से पटाखे की दुकान है. जिसे अनिल संचालित करता है. अनिल वर्षो से पटाखे का व्यापार कर रहा है. अनिल ने बताया कि पेटलावद हादसे के बाद बहुत से व्यापारियो के लाइसेंस न्यायालय ने रद्द कर दिए थे. जिसके बाद उज्जैन के कार्तिक चौक में दुकान नंबर 2 का टेम्परेरी लाइसेंस उन्होंने लिया और व्यापार को चालू रखा. लेकिन पुलिस ने घर पर दबिश दी और माल जब्त कर लिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में लाइसेंस नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस सारे पटाखों को जब्त कर थाने ले आई.

Last Updated : Dec 16, 2022, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details