उज्जैन।जिले में साेमवार को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के चेरिटेबल हॉस्पिटल के सामने शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग के बेकाबू हो जाने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की इस घटना में फिलहाल कोई जन हानि की खबर नहीं है.
शॉर्ट सर्किट से लगी अस्पताल में आग, एक हफ्ते में तीसरी घटना - शार्ट सर्किट
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के चेरिटेबल हॉस्पिटल के सामने आज शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिले में यह आग लगने की एक हफ्ते में तीसरी घटना है.
शार्ट सर्किट
शॉर्ट सर्किट से कॉटन फैक्ट्री में आग, एक हफ्ते में आग की दूसरी घटना
- आग लगने की हफ्ते की तीसरी घटना
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की यह हफ्ते में तीसरी घटना है. इससे पहले रविवार सुबह भी एक कॉटन फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था. इसके अलावा आग लगने की एक और घटना में एक इलैक्ट्रिक व्यापारी को 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ था. आपको बता दें कि बढ़ती गर्मी के कारण जिले में इस तरीके की कई घटनाएं सामने आती रहती है, जिसे लेकर प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है.