मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीषण आग से दोना-पत्तल फैक्ट्री स्वाहा, 12 घंटे बाद पाया गया आग पर काबू - Police station pavasa area

उज्जैन के थाना पवासा क्षेत्र में मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में एक पत्तल दोने और कागज की फैक्ट्री में रविवार रात आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की दमकल को इस पर काबू पाने में लगभग 12 घंटे लग और बड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की 19 गाड़ी ने काबू पा लिया है.

Ujjain
फैक्ट्री में आग

By

Published : Dec 21, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 9:42 AM IST

उज्जैन। थाना पवासा क्षेत्र के अंतर्गत मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रात 9 बजे दोने-पत्तल और कागज की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि रात 12 तक 19 फायर ब्रिगेड़ भी आग पर काबू नहीं पा सकी. गनीमत रही कि पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई. फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर शाम में ताला लगा कर चले गए थे, इसके बाद यह हादसा हुआ. इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है पूरी स्थिति जांच के बाद ही साफ होगी.

फैक्ट्री में आग

वहीं आग इतनी ज्यादा और भयावह थी कि उसपर काबू पाने में लगभग 12 घंटे का समय लग गया, इस पर बड़ी ही मशक्कत के बाद 19 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया गया है.

पवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की उज्जैन के ऋषि नगर निवासी जितेंद्र गुप्ता ने अपना गोदाम अजय नामक एक युवक को किराए पर दे रखा था, जिसे अजय ने यहां दोने पत्तल बनाने की फैक्ट्री बनाया था. आगजनी के दौरान फेक्ट्री के वेस्टेज मटेरियल में आग लगी थी.

पवासा थाना प्रभारी ने महेंद्र गौतम बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, वहीं इस आगजनी से कितना नुकसान हुआ है ये भी जांच के बाद ही पता चल पाएगा. .

Last Updated : Dec 21, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details