उज्जैन। थाना पवासा क्षेत्र के अंतर्गत मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रात 9 बजे दोने-पत्तल और कागज की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि रात 12 तक 19 फायर ब्रिगेड़ भी आग पर काबू नहीं पा सकी. गनीमत रही कि पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई. फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर शाम में ताला लगा कर चले गए थे, इसके बाद यह हादसा हुआ. इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है पूरी स्थिति जांच के बाद ही साफ होगी.
वहीं आग इतनी ज्यादा और भयावह थी कि उसपर काबू पाने में लगभग 12 घंटे का समय लग गया, इस पर बड़ी ही मशक्कत के बाद 19 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया गया है.