मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन बेकरी में लगी आग, बड़ा हादसा टला - ujjain latest news

उज्जैन के बेगमबाग कॉलोनी स्थित कोहिनूर बेकरी में आग लग गई. जहां बेकरी के ऊपर संचालित स्कूल में बच्चे फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया.

fire-in-bakery-in-ujjain
उज्जैन बेकरी में लगी आग

By

Published : Dec 5, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:24 PM IST

उज्जैन। बेगमबाग कॉलोनी स्थित कोहिनूर बेकरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बता दें कि बेकरी के ऊपर दूसरी मंजिल पर मदरसा और स्कूल हैं. हालांकि समय रहते बच्चों को स्कूल से बहार निकाल लिया गया. फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामला तब गंभीर हो गया जब बेकरी के ऊपर संचालित स्कूल में बच्चे फंस गए. हालांकि आसपास के लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बेकरी में गैस के सिलेंडर भी रखे थे. गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा.

पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, संभवत: मशीन में गड़बड़ी के चलते आग लगी होगी. वहीं आग में हजारों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद एएसपी, शिक्षा विभाग सहित खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल सहित फैक्ट्री का जायजा लिया. जांच के बाद स्कूल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 5, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details