उज्जैन। गर्मी की शुरुआत होते ही विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जिले में स्थित इलेक्ट्रॉनिक हॉउस नाम की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की तीन गाड़ियों ने मिलकर करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दुकान में लगी आग ने अन्य दो शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया.
लगभग 25 लाख का हुआ नुकसान
इलेक्ट्रॉनिक हॉउस नामक दुकान के मालिक राजेश ने बताया कि दुकान में इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा हुआ था. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने के चलते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई, जिसकी वजह से लगभग 25 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है.
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लगभग 25 लाख का हुआ नुकसान - दुकान में आग उज्जैन
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसके चलते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई.
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग
बसों में देर रात लगी आग, दमकल ने पाया काबू
जिस जगह आग लगी, उस स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामनों का बड़ा मार्केट है. यहां पर कई लोग खरीदारी करने के लिए आते रहते है. वहीं इस घटना के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो और बड़ा नुकसान हो सकता था.
Last Updated : Mar 14, 2021, 11:02 AM IST