उज्जैन। देवास गेट थाना के रेलवे स्टेशन के सामने होटल चंद्रगुप्त के पांचवें माले पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस घटना की जानकारी एक राहगीर ने होटल के स्टाफ और पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. बता दें कि इस 30 कमरे वाले होटल में करीबन 70 से 75 यात्री ठहरे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
उज्जैन के होटल में लगी आग: महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में उज्जैन में छोटे से लेकर बड़े होटल तक हैं, जिनमें आए दिन कई यात्री रुकते हैं. बड़ी होटलों की बात करें तो उनमें आग से निपटने के लिए फायर स्मोक सिस्टम से लेकर आग बुझाने के संसाधन लगे हुए हैं, लेकिन छोटी-छोटी होटलों में इस प्रकार के कोई भी आग से निपटने के संसाधन नहीं है. इसी वजह से यात्रियों की जान कई बार खतरे में रहती है. ऐसे ही शुक्रवार की रात एक छोटे होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, गनीमत ये रही की आग की लपटें ज्यादा बढ़ती उससे पहले ही राह से गुजर रहे एक युवक की उसपर नजर पड़ गई और उसने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस और होटल स्टाफ को दी.