मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन के बड़नगर में 2010 हुआ था स्टांप घोटाला, 9 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर - badnagar news

उज्जैन जिले के बड़नगर में हुए स्टांप घोटाले में पुलिस ने दो लोगों पर कार्रवाई की है. 2010 में हुए तीन लाख के घोटाले में तत्कालिक कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए थे, जिसमें 9 साल बाद मामला दर्ज किया गया है.

स्टांप घोटाले में 9 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर

By

Published : Aug 30, 2019, 8:22 PM IST


उज्जैन। जिले के बड़नगर थाने में 9 साल पहले हुए स्टांप घोटाले में पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है. 2010 में हुए साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक के स्टांप घोटाले में तत्कालीन तहसीलदार प्रकाश कस्बे और कैसियर सुमित दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

स्टांप घोटाले में 9 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस के अनुसार स्टांप घोटाला 25 फरवरी और 10 जून 2010 के बीच किया गया था. आरोपियों ने रजिस्ट्री का पैसा गलत खाते में जमा करा दिया था. उसके बाद उस पैसे से 3 लाख 61 हजार रुपए के स्टांप जारी करवा कर बेच दिए थे. जिसमें तत्कालीन कलेक्टर एम गीता ने जांच की बात कही थी, 9 साल बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें स्टांप घोटाले के आरोपी प्रकाश कस्बे खिलचीपुर में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं वहीं कैसियर सुमित दुबे उज्जैन कोषालय में अटैच खजांची के पद पर कार्यरत हैं. अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details