मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिदपुर में मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले 22 लोगों पर चालानी कार्रवाई - 22 लोगों पर की गई चालानी कार्रवाई

उज्जैन की महिदपुर नगरपालिका के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया, वहीं महिदपुर अनुविभागीय अधिकारी ने मास्क नहीं पहनने पर 22 लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की है.

fine charged against 22 people of mahidpur of ujjain for not wearing mask
महिदपुर में मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई

By

Published : Jun 3, 2020, 7:55 AM IST

उज्जैन। महिदपुर नगरपालिका में सफाई संरक्षक के पद पर कार्यरत रईसा बी को सेवानिवृत्त कर विदाई दी गई. कर्फ्यू के कारण नगर पालिका में संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कर्मचारी का सम्मान किया गया.

महिदपुर नगरपालिका के कार्मचारियों ने दान की राशी

वहीं महिदपुर नगरपालिका कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया. राज्य शासन की अपील पर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी की प्रेरणा से नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा अप्रैल 2020 के वेतन से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किये जाने का निर्णय लिया गया. लेखा शाखा प्रभारी मुकेश माली द्वारा बताया कि अप्रैल 2020 के वेतन से एक दिवस वेतन राशि रुपये 1,04,589 मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की गयी है.

नगरपालिका में सफाई संरक्षक हुई रिटायर्ड

वहीं दूसरी तरफ महिदपुर अनुविभागीय अधिकारी गौरव बेनल के निर्देशन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक माहोर ने अपनी टीम के साथ मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले 22 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान सभी से 200 रुपए दंड स्वरूप जुर्माना वसूला और आगे से मास्क का उपयोग करने की चेतावनी दी गई. इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र गुहा एवम नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details