मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: ऑपरेशन पवित्र का नहीं दिख रहा कोई असर, बेखौफ बदमाशों ने वाहनों में की तोड़फोड़ - एकता कॉलोनी

अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रहा, एसपी सचिन अतुलकर के ऑपरेशन पवित्र को शहर में कोई असर नहीं दिख रहा है.

ऑपरेशन पवित्र बेअसर

By

Published : Sep 19, 2019, 7:22 PM IST

उज्जैन।शहर में आए दिन शरारती तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात एकता कॉलोनी में कुछ लोगों का CCTV विडियो सामने आया है, जहां कॉलोनी वालों के विरोध करने पर शरारती तत्वों ने जमकर आतंक मचाया और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. रहवासियों ने आरोप लगाया है की, सूचना देने के बाद भी पुलिस वक्त पर नहीं पहुंची.

ऑपरेशन पवित्र बेअसर

कॉलोनी के निवासी आयुष ने बताया के पड़ोस की गांधीनगर कालोनी में झगड़ा करने के बाद अज्ञात लोगों ने वाहनों में पत्थर से हमला कर तोड़फोड़ की. जिससे कई चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है. हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण रहवासी अपने बचाव में घरों में घुस गए. हमलावरों के हाथों में चाकू,तलवार और डंडे भी थे.

शहर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, शरारती तत्वों में पुलिस का भय नहीं है. पिछले दिनों बुधवारिया इलाके में भी ऐसी ही घटना सामने आई थीं. बता दें की शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र चला रखा है, लेकिन इसके बावजूद शहर में अपराध काम नहीं हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details