मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी को प्रताड़ित करने पर बौखलाया पिता, समधी-दामाद को कुल्हाड़ी से काटा - Jharda police station area news

उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र के गांव बमनई गांव में एक ससुर ने अपने दामाद और उसके पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

father-in-laws-murdered-son-in-law-and-his-father-in-ujjain
बमनई में ससुर ने की दामाद की हत्या

By

Published : Dec 10, 2019, 7:22 PM IST

उज्जैन। जिले के झारड़ा थाना क्षेत्र के गांव बमनई में पिता-बेटे की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोपी मृतक विक्रम और उसके मृतक पिता नागुलाल के साथ ही रहता था. बीती रात आरोपी ससुर का अपने दामाद से विवाद होने की वजह से योजना बनाकर दोनों को कुल्हाड़ी से वार करके मार दिया और मौके से फरार हो गया.

बमनई में ससुर ने की दामाद की हत्या


पुलिस ने मौके पर मिले सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया. वहीं आरोपी भंवर सिंह की माने तो दमाद विक्रम और उसका पिता उसकी बेटी को आए दिन परेशान करते थे और उसके साथ भी आए दिन झगड़ा करते थे, इसके बाद भंवर सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details