उज्जैन।महिदपुर के पास ग्रामीण इलाकों में बैंकों के सामने किसान सम्मान निधि की किस्त के पैसे निकालने वाले किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिदपुर और झारडा के अलावा अलग-अलग ग्रामीण इलाकों से किसानों का यहां जनसैलाब देखने को मिला.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा पर पहुंची किसानों की भीड़ ने जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. ग्रामीण बैंक द्वारा हिदायत के बाद भी गाइडलाइन का पालन करने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि बैंक के बाहर दिनभर भीड़ रहती है. हालांकि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यहां टोकन बांटना शुरू किया गया है. ऐसे में चिंता कि बात ये है कि अगर ग्रामीण इलाकों में यही हाल रहा तो आने वाले समय में फिर से स्थिति गंभीर हो सकती है.