उज्जैन।उज्जैन जिले में सोमवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे खलिहान में रखी सोयाबीन की फसल भीग गई.
उज्जैन: बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, भीगी सोयाबीन की फसल - उज्जैन में झमाझम बारिश
उज्जैन जिले में सोमवार की दोपहर आसमान में बादल छाने के बाद हुई बारिश ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. दोपहर में हुई झमाझम बारिश से खलिहानों और खेतों में पानी भर गया. सोयाबीन की फसल के भीग जाने से किसानों को नुकसान हुआ है.
![उज्जैन: बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, भीगी सोयाबीन की फसल Farmers upset due to heavy rain in ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:45:28:1600078528-mp-ujn-mehidpur-01-barish-10154-14092020154400-1409f-1600078440-1048.jpg)
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों की फसलों को पहले ही काफी नुकसान हुआ है. जिले में सोमवार को एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया. सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और किसानों की चिंता बढ़ गई. दोपहर दो बजे के बाद गरज चमक के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई. देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई.