मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला सहकारी बैंक के मैनेजर की मनमानी किसानों के लिए बनी परेशानी का सबब - ujjain news

घट्टीया जिला सहकारी बैंक के मैनेजर का मनमाना रवैया किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. 2 हजार प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशी और फसल बीमा का पैसा निकालने के लिए किसानों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

Farmers upset due to arbitrariness of branch manager of District Cooperative Central Limit Branch Ghatiya
केंद्रीय मर्यादा शाखा घट्टीया के ब्रांच मैनेजर की मनमानी के चलते किसान परेशान

By

Published : Aug 20, 2020, 9:21 AM IST

उज्जैन। शहर की घट्टीया जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर की मनमानी के कारण किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं 2 हजार प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशी किसानों के खाते में आने के बाद और फसल बीमा का जो पैसा आया है, उसी को निकालने के लिए सभी किसान घट्टीया सेवा सहकारी मर्यादा बैंक पहुंच रहे हैं. 3 से 4 दिन तक लगातार परेशान होने के बाद भी किसानों के सेविंग अकाउंट में जो राशी है, उसे वो बैंक मैनेजर के मनमाने रवैए की वजह से किसान निकाल नहीं पा रहे हैं.

किसानों का कहना है कि, सेविंग अकाउंट में पैसा आया था, उसमें से कुछ पैसा उन्होंने निकाल लिया है और कुछ अभी भी बाकी है. कुछ किसानों का पैसा अभी तक आया ही नहीं है, जिसके लिए हर बार खाता चेक कराने और प्रधानमंत्री सम्मान निधि के दो हजार रुपए जो खाते में आए हैं, उसी को निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंच रहे हैं. लेकिन ब्रांच मैनेजर किसानों को टालमटोली कर परेशान कर रहा है.

किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के भगवान सिंह सोलंकी ने प्रबंधक से बात की. उन्होंने ग्रामीणों से भी चर्चा की, जहां उन्होंने बताया कि, बैंक कर्मचारी सौ, पचास रुपए लेकर डायरी ऊपर से नीचे कर रहे हैं. बाकी किसान परेशान हो रहे हैं.

जब इस संबंध में ब्रांच मैनेजर से बात की गई, तो उन्होंने खुद मीडिया कर्मियों से कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग तो आप ही लोगों को सिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि, मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि, सभी किसान दो हजार वाले हैं, जिन्हें अपने हिसाब से देख लेंगे, अभी एक ही दिन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details