उज्जैन। शहर की घट्टीया जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर की मनमानी के कारण किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं 2 हजार प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशी किसानों के खाते में आने के बाद और फसल बीमा का जो पैसा आया है, उसी को निकालने के लिए सभी किसान घट्टीया सेवा सहकारी मर्यादा बैंक पहुंच रहे हैं. 3 से 4 दिन तक लगातार परेशान होने के बाद भी किसानों के सेविंग अकाउंट में जो राशी है, उसे वो बैंक मैनेजर के मनमाने रवैए की वजह से किसान निकाल नहीं पा रहे हैं.
किसानों का कहना है कि, सेविंग अकाउंट में पैसा आया था, उसमें से कुछ पैसा उन्होंने निकाल लिया है और कुछ अभी भी बाकी है. कुछ किसानों का पैसा अभी तक आया ही नहीं है, जिसके लिए हर बार खाता चेक कराने और प्रधानमंत्री सम्मान निधि के दो हजार रुपए जो खाते में आए हैं, उसी को निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंच रहे हैं. लेकिन ब्रांच मैनेजर किसानों को टालमटोली कर परेशान कर रहा है.