उज्जैन। मानपुरा के किसानों ने सोयाबीन की फसल खराब होने और बीमा के मुआवजे को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर जमकर प्रदर्शन किया है. मानपुरा के किसानों की मांग थी कि 2 दिन तक लगातार हुई तेज बारिश के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है और अब सरकार उनका सर्वे कराकर किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाए.
खराब फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव - Ujjain collector
उज्जैन में बारिश के कारण खराब हुई फसलों को लेकर आज किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव कर जल्द मुआवजे की मांग की है.
कोठी रोड स्थित कलेक्टर कार्यालय पर ग्राम मानपुरा के किसान आज अपने हाथों में फसल को लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए. दरअसल किसानों का आरोप है कि 2018 और 2019 में भी किसानों की फसलें खराब हुई थीं तब का भी अब तक मुआवजा नहीं मिला है और इस बार फिर लगातार दो दिन तक हुई बारिश के कारण फसलें खराब हो चुकी हैं. ऐसे में अब तक सरकार यह तय नहीं कर पाई है कि किस एजेंसी के द्वारा फसलों का बीमा होगा. वहीं खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने कहा की फसलें इतनी खराब हो चुकी हैं कि फसल लगाने के लिए जो बीज मंगाए गए थे उसका भी पैसा इन फसलों से नहीं निकलेगा. ऐसे में किसान के सामने रोजी-रोटी चलाने की भी दिक्कत होगी और ऐसे में अब सरकार को जल्द से जल्द खराब हुई फसलों का सर्वे कराना चाहिए ताकि किसानों को मदद मिल सके.