उज्जैन। जिले के बड़नगर में रहने वाले किसान राजेश धाकड़ किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है. राजेश ने बड़नगर में फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन खोला था. एफपीओ बनाने के सिर्फ तीन महीने बाद तीन सौ किसानों को जोड़ने के साथ ऑर्गेनाईजेशन का टर्नओवर दस लाख रुपये तक का हो गया है. राजेश ने मध्य प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के एफपीओ में बीज प्रमाणीकरण का लाइसेंस भी लिया है. साथ ही एफपीओ किसानों को फिक्स प्राइज और अतिरिक्त बोनस किस प्रकार मिल सकें, इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है.
फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन किसान को बना रहा आत्मनिर्भर
उज्जैन जिले में ऑर्गेनाइजेशन खोलकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया हैं. ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ने के बाद किसानों को कई तरह कि सुविधाएं मिल रही हैं.
किसानों को मिल रहा अच्छा लाभ
किसानों को मिल रही कई सुविधाएं
बता दें कि एफपीओ में आने वाले समय में आसपास के गांव के लगभग एक हजार किसानों को जोड़े जाने की योजना है. यह एफपीओ आरओसी ग्वालियर से पंजीकृत है. इस एफपीओ से किसान कृषि भूमि की ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड के साथ दो हजार रुपये का अंश जमा कर जुड़ सकते हैं. किसानों को एफपीओ से जोड़ने के बाद उन्हें कई तरह की सुविधाएं, खाद, बीज और युरिया उपलब्ध करवाई जाती है. साथ ही उन्नतशील किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम में जोड़ा जाता है.