मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संजय दत्त का 62वां जन्मदिनः 'खलनायक' का फोटो लेकर महाकाल के दर पहुंची फैन - उज्जैन ताजा न्यूज़

गुरुवार को संजय दत्त की प्रशंसक महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल से संजय दत्त की लंबी उम्र के लिए पूजा करने पहुंची. प्रशंसक नीति ने बताया कि वह संजय दत्त को अपना भाई मानती है. 28 साल से संजय दत्त का जन्मदिन मना रही है. जब प्रशंसक मंदिर में दर्शन कर रही थी, तो उसके हाथ में संजय दत्त की फोटो भी थी.

Sanjay Dutt's 62nd Birthday
संजय दत्त का 62वां जन्मदिन

By

Published : Jul 29, 2021, 10:03 PM IST

उज्जैन। गुरवार को अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिवस है. 62 साल की उम्र में भी संजय दत्त की फैन फॉलोइंग कभी कम नहीं हुई. संजय दत्त की लंबी उम्र की मनोकामना लिए पंजाब से हाथ में तस्वीर लिए एक युवती बाबा महाकाल के दर पर पहुंची. युवती का कहना है कि वह संजय दत्त को भाई मानती है. युवती 28 साल से यानी सन 1993 से संजय दत्त का जन्मदिन मना रही है. बाबा महाकाल से उनकी लंबी उम्र की मनोकामना करने आई है.

संजय दत्त का 62वां जन्मदिन

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, परिवार संग की पूजा अर्चना

28 वर्षों से मना रही संजय दत्त का जन्मदिन

दरअसल पंजाब कि रहने वाली नीति बाबा महाकाल के दरबार पर अभिनेता संजय दत्त की लंबी उम्र की मनोकामना के लिए पहुंची. नीति के हाथ मे संजय दत्त की तस्वीर देख हर कोई हैरान रह गया. नीति ने बताया की आज संजय दत्त का 62वां जन्मदिन है. मैं संजय दत्त को अपना भाई मानती हूं. 28 साल से यानी 1993 से संजय दत्त का जन्मदिन मना रही हुं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details