उज्जैन। मशहूर टीवी कलाकार दयाशंकर पाण्डे शुक्रवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. मीडिया से चर्चा करते हुए दयाशंकर पाण्डे ने कहा कि यहां से जाने का मन नहीं करता. उज्जैन वासी भाग्यशाली हैं जिन्हें यहां रहने का सौभाग्य मिला. बाबा के दर्शन के लिए 10 सालों से तड़प थी जो आज दर्शन से शांत हुई है .
अभिनेता दयाशंकर पांडे पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल का किया पूजन अभिषेक - tarak mehta ka ulta chashma
उज्जैन में टीवी कलाकार दयाशंकर पांडे ने शुक्रवार को बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया. दया शंकर पाण्डे चर्चित टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इंस्पेक्टर चालू पांडे व धारावाहिक शनि देव में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं.
![अभिनेता दयाशंकर पांडे पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल का किया पूजन अभिषेक Dayashankar Pandey arrived to visit Baba Mahakal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5361688-thumbnail-3x2-img.jpg)
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे दयाशंकर पांडे
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे दयाशंकर पांडे
आगे उन्होंने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा कि वो परम अवतार कृष्णा में सुदामा का रोल करने वाले हैं. साथ ही दो वेब सीरीज करने जा रहे हैं. वहीं एक फिल्म आनंद राय के साथ करने जा रहे हैं. बता दें कि दया शंकर पाण्डे चर्चित टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इंस्पेक्टर चालू पांडे व धारावाहिक शनि देव में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं .