उज्जैन।गुड़ी पड़वा और विक्रम उत्सव के आयोजन में उज्जैन शिप्रा के तट पर मशहूर सिंगर शान ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने भगवान महाकाल के गीत गाकर आयोजन को सफल बनाया. वहीं शान बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे. शान अलसुबह होने वाली भस्म आरती में सपत्नीक शामिल हुए. शान ने महाकाल मंदिर में 'कर्पूर गौरम...' भी सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान से सबके लिए प्रार्थना की है. बता दें कि प्रसिद्ध गायक शान कई फ़िल्मी गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं.
पत्नी के साथ पहुंचे शान :गायक शान गुरुवार तड़के भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे. शान के साथ उनकी पत्नी राधिका भी थी. शान ने करीब डेढ़ घंटे तक भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे गर्भगृह पहुंचे और सपत्नीक जला अभिषेक कर पंचामृत पूजन अभिषेक किया. शान ने कहा कि वह पहली बार उज्जैन आए हैं. यहां अलग ही अनुभव हो रहा है. बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं कि महाकाल जी के दर्शन हो पाए. शान दर्शन के बाद कुछ देर पुजारी के कक्ष में बैठे और उन्होंने शिव भक्ति के कुछ श्लोक सुनाए.