मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों के हमले से युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, वीडियो वायरल - युवक की मौत

उज्जैन जिले में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जेके अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

uproar-of-the-kin-of-the-deceased-in-hospital
अस्पताल के सामने मृतक के परिजनों का हंगामा

By

Published : Oct 31, 2020, 3:06 PM IST

उज्जैन।माधव नगर थाना क्षेत्र के संत नगर में शराब के नशे में धुत्त युवकों के बीच चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. जहां जेके अस्पताल में मृतक को ना लेने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

अस्पताल के सामने मृतक के परिजनों का हंगामा

यह है पूरा मामला:- उज्जैन: नशे में धुत्त बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, एक की मौत दो घायल

मृतक के दोस्त व परिजनों ने अस्पताल और एम्बुलेंस के कांच फोड़ दिए. साथ ही स्ट्रेचर को रोड पर पटक कर राह चलते राहगीरों के साथ भी मारपीट की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. परिवारजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मोनू (मृतक) को भर्ती नहीं किया और जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं करवाई. करीब 15 मिनट तक चले इस हंगामे को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खदेड़ा, तब जाकर कहीं परिजन शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details