उज्जैन। शहर से 50 किलोमीटर दूर नागदा पुवाड़िया इलाके में एक विक्षिप्त महिला को जंजीर से बांधकर रखने का मामला सामने आया है. घर के दरवाजे पर रोजाना महिला को उसके परिवार वाले जंजीर से बांध कर काम पर जाते हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ है. शाम को काम से लौटने पर घर के लोग महिला को खोल देते हैं. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
उज्जैन में महिला को जंजीर से बांधा 15 सालों से चल रहा यही सिलसिला
बताया जा रहा है कि बीते 15 सालों से महिला के साथ ऐसी हरकत हो रही है. महिला मानसिक तौर पर बीमार है और परिवार के लोग जब काम पर जाते हैं तो घर के बाहर जंजीर से उसे बांध देते हैं. परिजनों का कहना है कि महिला को खुला छोड़ दो तो वो लोगों को परेशान करती है इसलिए बांध कर रखना पड़ता है. महिला के परिवार वाले काम से लौटते हैं, तब जाकर उसकी जंजीर खुलती है.
राज्यसभा सांसद ने किए फुटपाथ पर बैठे मोची के जूते पॉलिश, जानें पूरा माजरा
तबीयत बिगड़ी तो ससुरालवालों ने छोड़ दिया
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी शादी 2006 में हुई थी. उसका एक 11 साल का बेटा भी है. किरण की शादी के बाद से हालत अचानक खराब होने लगी और किरण को ससुराल वालों ने उसके हाल पर छोड़ दिया. जिसके बाद किरण के भाई ने अपनी बहन और भांजे की मदद की. उसने महिला का उपचार भी करवाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. मजबूरी में उसे बांधना पड़ता है.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
विक्षिप्त महिला को जंजीर से बांधने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो के हिसाब से स्थिति गंभीर है. चिकित्सकों की टीम मौके पर भेजी जाएगी और जो भी उपचार होगा विधिवत मेडिकल एक्जामिन के बाद करवाया जाएगा.