उज्जैन।जिले के घट्टिया तहसील अंतर्गत ग्राम इलियासखेड़ी थाना भैरवगढ़ क्षेत्र से दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है. सोलंकी परिवार ने 33 बीघा जमीन का 4 करोड़ में सौदा किया, लेकिन परिवार को रुपए 6 माह बाद तक भी नहीं मिले. इस कारण परिवार ने जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा. कब्जे को छुड़ाने के लिए खरीदारों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले जेसीबी लाकर बाउंड्री का गेट तोड़ा. परिवार के बेटे पर पिस्टल तानी, लट्ठ से मारा और परिवार की 7 माह की गर्भवती महिला पर घासलेट डाल उसे आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए.
हमलावरों ने पूरे परिवार को दी जलाने की धमकी :हमलावरों ने जाते समय धमकी दी कि खेत से कब्जा नहीं छोड़ा तो इसी तरह सबको जिंदा जला देंगे. परिजनों ने गर्भवती महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां से उसको निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं. उसका उपचार जारी है. वहीं थाना भैरवगढ़ पुलिस ने भी पति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जमीन खरीदारों के विरुद्ध 307 व अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की भी तलाश शुरू कर दी गई है.
ये पूरा मामला :घटना 4 जून शनिवार दोपहर 2:30 बजे की है. ग्राम इलियासखेड़ी 25 वर्षिय तेजपाल पिता घनश्याम सिंह ने बताया कि वो खेती करता है. उसकी 20 साल की पत्नी 7 माह की गर्भवती है. वह अपनी पत्नी बड़ा भाई महिपाल, भाभी विद्या, दादी भगवान कुंवर के साथ था खेत पर बने घर मे था. हमने करीब 6 माह पहले हमारी 33 बीघा जमीन 4 करोड रुपए में सोनू महाराज चिंतामन वाले को बेचने हेतु सौदा किया था. इसके करीब तीन लाख रुपए हमें दिए गए थे. बाकी रुपए लेना थे.
जेसीबी लाकर गेट तोड़ा, फिर मारपीट की :शनिवार दोपहर अचानक सोनू महाराज, शैलेंद्र, तरुण कुछ बदमाश के साथ जेसीबी लेकर आए और बाउंड्री का गेट तोड़कर अंदर घुस गए. लट्ठ लेकर मारापीटी करने लगे, धमकाने लगे कि जमीन पर से कब्जा खाली कर दो. इस पर हमने सोनू महाराज से बोला कि हमारे बाकी के जमीन के रुपये दो. हम यह जमीन खाली कर देंगे. इतने में सोनू महाराज ने मेरे कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी और जेसीबी चालक को बोला कि जो सामने आए उस चढ़ा दो.