उज्जैन। फेसबुक गैंग के सरगना दुर्लभ कश्यप की अज्ञात हमलावरों ने रविवार रात हत्या कर दी. इस दौरान एक अन्य शाहनवाज नामक युवक भी गोली लगने से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. घटना हेलावाड़ी-हम्मलवाड़ी क्षेत्र की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
फेसबुक के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कुख्यात आरोपी दुर्लभ कश्यप की लाश पुलिस ने बरामद की है. आशंका जताई जा रही है कि देर रात हैलावाड़ी-हम्मलवाड़ी क्षेत्र में किसी बात को लेकर गैंगवार हुआ, जिसमें दुर्लभ कश्यप की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं दूसरे पक्ष के शहनवाज नाम के लड़के को गोली लगी है, जिसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. युवक को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है.