उज्जैन।विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (MAHAKAL TEMPLE) के विस्तारीकरण (EXPANSION) का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर परिसर (TEMPLE PREMISES) के आसपास के क्षेत्रों में बने अवैध मकान, दुकान और होटल हटाए जा रहे हैं. पिछले 2 दिनों में करीब 20 मकान ध्वस्त कर दिए गए. बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है, ताकि प्रशासनिक अमले (ADMINISTRATIVE STAFF) को कोई परेशानी न हो सके. बेगमबाग कॉलोनी के 250 मकान तोड़ने का अल्टीमेटम (ULTIMATUM) दिया गया है. मकान खाली करने के बदले में प्रशासन की तरफ से 3 लाख रुपए की अनुग्रह राशि (COMPENSATION AMOUNT) भी दी जा रही है. अभी जिन 37 परिवारों ने मुआवजा राशि स्वीकार कर ली है, उनके मकान तोड़े जा रहे हैं. SDM ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश अनुसार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
एक हफ्ते में टूटेंगे 250 मकान
बेगमबाग क्षेत्र के 250 मकानों के लिए मंदिर समिति की ओर से 7 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि स्वीकार की गई है. जिसमें से 3 लाख रुपए एक मकान मालिक को देने की योजना है. सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) के आदेश के मुताबिक यह कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने रहवासियों को इससे पहले विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास मल्टी में रहने का आग्रह किया था. बाद में प्रशासन के इस फैसले को लोगों ने ठुकराकर 3 लाख की अनुग्रह राशि लेने पर सहमति जताई. सोमवार तक सभी लोगों को बैंक डिटेल्स (BANK DETAILS) देनी होगी. एक हफ्ते में राशि नहीं लेने वालों के मकानों को बलपूर्वक तोड़ा जाएगा.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुरातात्विक महत्व की मिलती चीज़ें