उज्जैन।जिले के महिदपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की है, इस दौरान टीम ने 5 से ज्यादा गांव में दबिश देकर 50 लीटर कच्ची शराब और 300 किलो महुआ-गुड़ जब्त किया है. साथ ही विभाग ने लोगों को समझाइश देकर 12 लोगों पर प्रकरण भी दर्ज किया है.
आबकारी विभाग ने पकड़ी 50 लीटर कच्ची शराब, 12 प्रकरण किए दर्ज - कच्ची शराब
आबकारी विभाग की टीम ने महिदपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र से कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की है. टीम ने 50 लीटर कच्ची शराब और 300 किलो महुआ-गुड़ जब्त किया है.
बता दें कि उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में आबकारी नियंत्रण कक्ष उज्जैन द्वारा दल का गठन किया गया था, जिसके बाद आबकारी उप निरीक्षक निमिषा परमार मल्होत्रा ने महिदपुर क्षेत्र के ग्राम मुंडला पर्वल, बलाईखेड़ा, सगवाली, पर्वतखेड़ा, चितावतखेड़ा, टांडा, गणेश चैपाटी, सहित भीमाखेड़ा में दबिश दी है.
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 12 प्रकरण पंजीबद्ध कर आबकारी विभाग द्वारा मामले की कार्रवाई की जा रही है. वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.