उज्जैन(Ujjain): शहर के चिंतामण थाना क्षेत्र में चिंतामण ब्रिज से मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे एक युवक का शव फंदे फर झुलता हुआ मिला. रेल्वे कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया.लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक मुम्बई में रहकर अडानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (adani group) में काम करता था. लॉकडाउन मे नौकरी चले जाने के बाद आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने रेलवे ब्रिज पर फांसी लगा ली.
अडानी ग्रुप के भूतपूर्व कर्मचारी ने की आत्महत्या अडानी ग्रुप में करते थे काम
पुलिस और एफएसएल अधिकारियों ने बॉडी को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. मौके पर पहुंची सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि युवक का नाम आकाश पराशर है जो पूर्व में महाराष्ट मुम्बई में रहते थे और अडानी ग्रुप ऑफ इंदुस्ट्री के साथ काम करते थे. लॉकडाउन में नौकरी चले जाने और फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कारण युवक ने फांसी लगा ली.
आर्थिक तंगी से परेशान होकर उठाया कदम
ASI के मुताबिक सुबह 8:45 बजे करीब रेलवे ब्रिज पर शव होने की सूचना मिली थी.शव के पास से एक पर्स मिला है एक जिसमें आधार कार्ड था.पास में बाइक खड़ी थी जो शहर के ही महानंद नगर की है. पर्स में से एक टिकट मिला है जो भोपाल से उज्जैन आने का था.
Pegasus से केंद्रीय मंत्री की 'जासूसी'! निगरानी सूची में पत्नी, माली, कुक सहित 15 करीबियों के नंबर शामिल
नौकरी जाने के बाद उज्जैन में ही कर रहे थे काम
युवक का नाम संजय पराशर है जो उज्जैन की पॉश कॉलोनी विवेकानंद नगर का नीवासी है.जिसकी उम्र 51 साल है, मृतक के पास से आधार कार्ड भी मिला जिसमे संजय का पता मुम्बई का लिखा हुआ है.जबकि गाड़ी उज्जैन की थी.मृतक के पड़ोस में रहने वाले ने बताया की संजय मुंबई स्थित अडानी ग्रुप में काम करता था और नौकरी जाने के बाद से उज्जैन में ही था. मृतक संजय के दो बेटे है और दोनों ही फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं. पुलिस ने लाश को पोस्टमर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. ये हत्या है या आत्महत्या ये जांच के बाद ही पता चलेगा.