उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर में सावन के पहले सावन सोमवार पर भक्तों संग VIP नेताओं और अन्य VVIP का तांता लगना शुरू हो गया. उमा भारती उन वीआईपी दर्शनाभिलाषियों में से हैं जो हर वर्ष भोलेनाथ के दर पर आती हैं. प्रत्येक वर्ष समय-समय पर नियम अनुसार बाबा का जलाभिषेक करती रहीं है.
उमा भारती ने महाकाल के दरबार में टेका माथा, लोगों से अपील- मानें मेरे 'भाई' की बात
सावन के पहले सोमवार में बाबा महाकाल के दर्शन करने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पहुंची. उन्होंने आम जनता से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही भोलेनाथ के दर्शन करने की अपील की.
सोमवार को सुबह 9 बजे पहुँची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने करीब 30 मिनट गर्भ गृह में बिताए. भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. ज्ञात रहे आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह में प्रवेश बंद है. चूंकि उमा भारती साध्वी हैं इसलिए उन्हें दर्शन की इजाजत है.
'भाई' की कही याद दिलाई
मीडिया से मुखातिब उमा ने कहा कि- मैं बाबा महाकाल की कृपा से ही उनके दर्शन करने आती हूं. मैं हमेशा बाबा से यही मांगती हूं कि मेरा जीवन व्यर्थ ना जाने दें. उनसे प्रार्थना है कि कोरोना व अन्य सभी विप्पतियों से देश वासियों को छुटकारा मिले. श्रद्धालुओं से अपील है कि नियमों को समझें. शासन प्रशासन टोक सकता है नियम पालन करवाने के लिए. पालन आपको स्वय करना होंगे. कोरोना है बचे इससे जितना हो सके, क्योकि इतने बड़े समूह में एक एक व्यक्ति को नहीं रोका जा सकता. मेरे भाई सीएम शिवराज की अपील को मान कर जो मंदिर नही पहुँच पा रहे है वो भी चिंता ना करे, बाबा की कृपा सब पर बनी हुई है.