मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन जनवरी तक महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में नो एंट्री, भस्म आरती में प्रवेश पहले से है प्रतिबंधित - mahakaleshwar jyotirlinga ujjain

नए साल में महाकाल मंदिर का गर्भ गृह श्रद्धालुओं के लिए बंद (entry Ban into sanctum sanctorum of Mahakal temple) रहेगा, भस्म आरती और शयन आरती में प्रवेश पहले से ही प्रतिबंधित है.

entry Ban into sanctum sanctorum of Mahakal temple from 30 December 2021 to 3 January 2022
मंदिर में विराजे बाबा महाकालेश्वर

By

Published : Dec 29, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:24 AM IST

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में अंग्रेजी नव वर्ष 2022 के पहले व नव वर्ष में आने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने 30 दिसंबर 2021 यानी आज से 3 जनवरी 2022 तक के लिए गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध (entry Ban into sanctum sanctorum of Mahakal temple) लगा दिया है क्योंकि नए साल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं.

MP Politics 2021: 5 सीटों पर उपचुनाव-हाई प्रोफाइल हनीट्रैप कांड, जानें पूरे साल एमपी की राजनीतिक उथलपुथल

गर्भ गृह-नंदी हाल में प्रवेश पर पांच दिन की रोक

महाकाल मंदिर (mahakaleshwar jyotirlinga ujjain) के प्राशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि नए वर्ष को लेकर लगातार उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में अब मंदिर के गर्भ गृह को बंद करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय 30 दिसम्बर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक कुल 5 दिन तक रहेगा और परम्परागत पूजा में सम्मिलित होने वाले पुजारी/पुरोहित/प्रतिनिधि/कर्तव्यरत कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी के लिए गर्भ गृह और नंदी हाल में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा!

मंदिर में विराजे बाबा महाकालेश्वर

भस्मारती के बाद गर्भ गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी, जिसके बाद सुबह होने वाली भस्म आरती और रात 11:00 बजे होने वाली शयन आरती में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, अब नव वर्ष पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने 5 दिनों तक गर्भ गृह बंद रखने का एलान किया है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details