मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों की सराहनीय पहल, दान की एक महीने की सैलरी - Chief Minister's Support Fund

उज्जैन के महाकालेश्वर प्रबंधक में कार्यरत कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेंट किया है.

Employees working in Ujjain Mahakaleshwar temple donated to CM Relief Fund
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों ने दान किया सीएम राहत कोष में दान

By

Published : May 18, 2020, 11:00 PM IST

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर के प्रबंध समिति के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के रोकथाम और लोगों की मदद करने के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है.

मंदिर समिति के कर्मचारियों ने समिति के प्रशासक एसएस रावत को स्वेच्छा से अपने अप्रैल महीने के वेतन में से एक दिन का वेतन काटकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि प्रदान किए जाने के लिए निवेदन किया गया था.

जिसके बाद महाकाल मंदिर प्रशासक द्वारा कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल महीने के वेतन में से एक दिन का वेतन काटकर उसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है.

कुल राशि 1 लाख 56 हजार 811 का चेक महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह को महाकालेश्वर मंदिर के कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदान किया गया है. इसके पहले भी मंदिर कर्मचारी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क खाद्य सामग्री दान दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details